नई दिल्ली: दिल्ली में अशोका इंक्लेब के ऑडिटोरियम में आयोजित ट्रेड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में किस तरह से कार्य किया जाए इसके लिए सेमिनार का आयोजन किया गया...इस सेमिनार में सभी प्रदेशों के उद्योग मत्रियों ने शिरकत की...हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा का प्रिनिधित्व करते हुए हरियाणा के औद्योगिक विकास की जानकारी देते हुए सूबे में किए जा रहे कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया...हरियाणा में मेक इन इंडिया के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं उनकी जानकारी दी एवं प्रदेश सरकार के द्वारा तकनीकी शिक्षागत ढांचें को मज़बूत बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी...
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने तकनीकी शिक्षा के साथ आगामी योजना जो प्रदेश सरकार द्वारा धरातल पर उतारा जाना हैं उनकी भी जानकारी दी...विपुल गोयल ने सेमिनार में मौजूद सभी प्रदेशों के सदस्यों के सामने हरियाणा में मेक इन इंडिया के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी एवं किस तरीके से उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने के लिए क्या पहल की जा रही है ये जानकारी भी सेमिनार में दी..सेमिनार में आए केंद्रीय वांणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सेमिनार के समापन के पश्चात उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात कर फरीदाबाद में नए उद्योगों की स्थापना के लिए चर्चा की व हरियाणा में रेल सुविधाओं के विकास पर भी अपनी बात रखी...।
Post A Comment:
0 comments: