शाहाबाद मारकंडा, 15 जून : राकेश शर्मा: हरियाणा अब तक : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने उनके 53वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाल्मीकि बस्ती, वार्ड नंबर 7, पार्षद गीता रत्ता, भाजपा नेेता जोगिन्द्र रत्ता व राज्यमंत्री के बडे भाई सुभाष बेदी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8 हजार सफाई कर्मचारियों की जल्द भर्ती की जाएगी। हरियाणा में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है। प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई हेतू आधुनिक यंत्र, उपकरण तथा किटें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आज इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नोएडा की राष्ट्रीय नवनिर्माण सेवा समिति संस्था ने 200 सफाई कर्मचारियों को मैडिकल किटें राज्यमंत्री के दस्ते मुबारक से वितरित करवाई गई। इस किट में बैड शीट, मास्क, ग्लव्स, साबुन तथा स्मृति चिन्ह व मैडल के साथ सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि यह संस्था पूरे देश में बहुत ही जनहित के कार्य कर रही है। यह संस्था अब तक 15 कैंप लगा चुकी है।
उन्होने कहा कि यह संस्था केंद्र व राज्य सरकार के मार्गदर्शन में मैडिकल कैंप, गरीब परिवारों को उनकी जरूरत का सामान तथा सफाई कर्मचारियों को मैडिकल किट जिसमें स्मृति चिन्ह, मास्क तथा ग्लव्स उपलब्ध करवा रही है। इस संस्था ने पूरे देश में अभियान चलाया है कि हर सफाई कर्मचारी को मास्क, ग्लव्स, जूते, गर्मी व सर्दी की ड्रैस तथा आधुनिक यंत्र उपलब्ध करवाए जाएं। कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नीरा पाल, नवीन पाल, परविन्द्र कुमार तथा मिथलेश कुमार ने शॉल और स्मृति चिन्ह के साथ राज्यमंत्री का सम्मान किया। भाजपा नेता जोगिंद्र रत्ता, पार्षद गीता रत्ता तथा सभी वार्डवासियों ने केक काटकर व लड्डू बांटकर राज्यमंत्री का जन्म दिन मनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जोगिंद्र रत्ता की मांग पर राज्यमंत्री ने वार्ड में बचे शेष सभी विकास कार्य जल्द पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुलखराज गुंबर, मंडलाध्यक्ष अरूण कंसल, युवा नेता विक्रम विक्की, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बसंत राणा, रोशन बेदी, तेवर खान नहरमाजरा, जगदीप सांगवान ठोल, रामकरण सैनी यारा, रामचन्द्र डाडलू, तेजिंद्र बिडलान, सुखदेव बाजवा, आढती गुरदीप, इन्दिरा रानी, भाजपा नेता रघुमल भ_, रविदत्त शर्मा, गुरदीप सिंह भुट्टर, लाला मदन लाल खरींडवा सहित नगर व इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: