चंडीगढ़, 25 जून- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने नई खेल नीति के आधार राज्य के 27 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को कोच के पदों पर नियुक्ति देने का फैसला लिया है। इन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
खेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 की संशोधित खेल नीति के अनुसार राष्ट्रमण्डल खेलों, रियो पैरालम्पिक, स्पेशल ओलम्पिक, एशियन खेलों, रियो ओलम्पिक तथा एशियन पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले व पदक विजेता खिलाडिय़ों को इस सूची में शामिल किया गया है।
विज ने कहा कि इन खिलाडिय़ों में पैरा तीरंदाजी में प्रतिभागी पूजा, पैरा एथेलेटिक्स में प्रतिभागी कर्मज्योति, जूड़ों में स्वर्ण पदक विजेता मंजीत नान्दल, राष्ट्रमण्डल में कुश्ती में दूसरे स्थान पर रही पूजा ढांडा, स्पेशल ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता केशव मलिक, एशियन में जूडों में कांस्य पदक विजेता पूनम चोपड़ा, राष्ट्रमण्डल बॉक्सिंग में रजत पदक विजेता मनीष कौशिक, रियो ओलम्पिक तैराकी में प्रतिभागी शिवानी, राष्ट्रमण्डल कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता सीमा, एशियन के हॉकी में रजत पदक विजेता रानी, नवनीत कौर व मोनिका को कोच बनाया गया है।
खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रमण्डल शूटिंग में दूसरे स्थान पर रहे दीपक शर्मा, एशिन पैरा खेलों में पैरा एथलेटिक में कांस्य पदक विजेता टेकचंद व नितेश कुमार, स्पेशल ओलम्पिक की रोलर स्केटिंग स्वर्ण पद विजेता अरूण, पैरालम्पिक में 8 वें स्थान पर रहे गिरीराज, पैरा एशियन में कांस्य पदक विजेता सुधीर, रियो पैरालम्पिक में कांस्य पदक विजेता रिंकू, ओलम्पिक मेें जूड़ो प्रतिभागी को आरती कोहली, एशियन में कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा, आईएसएसएफ में स्वर्ण पदक विजेता अंकुर मित्तल, रियो ओलम्पिक में कुश्ती के प्रतिभागी हरदीप तथा एशियन खेलों में हॉकी में स्वर्ण पदक विजेता नेहा, दीपिका, सविता व उदिता को कोच बनाया गया हैं।
Post A Comment:
0 comments: