Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में 20 हजार बूथ, बीजेपी का हर बूथ पर 25 सदस्य बनाने का है लक्ष्य

Haryana-BJP-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 29 जून। संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2019 के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा आयोजित जिलाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रमुख एवं सहप्रमुख की बैठक को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्याक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रत्येक तीन साल बाद होता है और प्रत्येक पांच साल बाद विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाता है। 

           उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन और पेपर भी की जा सकती है। इसके लिए बैठक में आईटी की टीम ने भी भाग लिया है। इस बार सदस्यता अभियान पहले की अपेक्षा 20 प्रतिशत की वृद्घि करनी है। 
     उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कमजोर बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा प्रत्येक बूथ पर 25 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मोबाईल नं. सदस्यता नम्बर जो मोबाईल नं. 8980808080 को लांच करेंगे। प्रदेश में पार्टी का सदस्यता अभियान 28 जुलाई तक चलेगा। 
उन्होंने कहा राष्ट्रवादी विचारधारा को समझने वाली टीम हर क्षेत्र में हर बूथ पर खड़ी हो, सदस्यता अभियान के दौरान इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 हजार बूथ हैं, हर बूथ को जीतने की योजना पर काम करेंगे। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए टीमों का गठन किया जाएगा। 

उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी की विचारधारा को स्वीकार करने वाले लोग पहले भी पार्टी में शामिल हुए थे और अब भी शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा से प्रेरित होकर कोई भी व्यक्ति पार्टी में शामिल हो सकता है। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश सदस्यता प्रमुख गोविंद भरद्वाज, सह प्रमुख विशाल सेठ, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख रणदीप घनघस, प्रवक्ता वीर कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, जिला सहमीडिया प्रभारी मनोज मक्कड़, वीर सिंह हुड्डा, डॉ. दिनेश घिलौड़ व एडवोकेट रणबीर ढाका आदि उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: