नई दिल्ली: जून में लगभग 15 दिन प्रचंड गर्मी पडी और इस दौरान जिनके पास पैसा था वो पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ गए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कितनी भी गर्मी पड़े कुछ मजबूरियों के कारण वो कहीं नहीं जा सकते ऐसे लोगों पर ऊपर वाला भी निगाह रखता है और तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा का मौसम मस्त बना हुआ है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं पहाड़ी क्षेत्रों जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 38 से नीचे रहा और आज भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर और हरियाणा का मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। बुद्धवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो गुरुवार को 38 डिग्री के आस पास रहेगा शुक्रवार से तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है और पारा 40 डिग्री पार पहुँच सकता है।
Post A Comment:
0 comments: