फरीदाबाद: शहर के सेक्टर 50 ( डबुआ कालोनी ) के AND कान्वेंट में लगी भीषण आग पर अब काबू पा लिया गया है लेकिन आग बुझाने का काम अब भी जारी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस भी पहुँच गई है। गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया है। एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे अस्पताल ले जाया गया है। डबुआ थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच चुके थे। और आग बुझाने में मदद की।
स्कूल बंद था वरना बहुत बड़ा हादशा हो सकता था जो बच्चे स्कूल में झुलसे हैं शायद वो अपनी माँ के साथ स्कूल में ही रहते थे। आग सुबह लगभग 7 बजे लगी जिसकी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की। स्कूल के नीचे कई दुकानें थीं जो पूरी तरह से ख़ाक हो चुकी हैं। ये स्कूल मस्जिद वाले रोड पर है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।
Post A Comment:
0 comments: