फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में शहर के लोगों ने जमकर कमल के बटन के सामने वाला बटन दबाया और भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर या अन्य भाजपा नेताओं को भी एहसास नहीं रहा होगा कि 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीत होगी और 9 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे और अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे। हथीन में एक स्थानीय नेता भाजपा से किया हुआ वादा पूरा करता तो कृष्णपाल गुर्जर सबसे ज्यादा वोटों से जीत का रिकार्ड बना सकते थे। उस नेता ने अपने क्षेत्र में कृष्णपाल गुर्जर से विकास कार्य तो करवा लिए लेकिन चुनावों के समय उन्हें बड़ा धोखा दिया। अब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और संभव है भाजपा को इस चुनाव में भी पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा लाभ मिले। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीत सकती है जिसका प्रमुख कारण ये है कि भाजपा के पास मोदी हैं, अमित शाह हैं और कांग्रेस के पास वो हैं जो अपनी अमेठी सीट भी नहीं बचा सके।
फरीदाबाद भाजपा की बात करें तो भाजपा के पास पूरी टीम है जबकि कांग्रेस के पास टीम का अभाव है। कांग्रेस संगठन की घोषणा कब करेगी कोई पता नहीं। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को बड़ी हार का एक बड़ा कारण ये भी है कि जो कांग्रेसी सोशल मीडिया के तजुर्बेकार हैं वो मैदान में कम दिखाई पड़े। जो मैदान में दिखे उनमे से कई टुकड़े गैंग के समर्थक निकले जो अपने ट्विटर पेज पर भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वालों के ट्वीट को-रि ट्वीट करते रहे। उनके ट्वीट्स और रि-ट्वीट देख लगा कि वो टुकड़े गैंग की राना अयूब, उमर खालिद, जिग्नेश मेवानी को अपना आदर्श मानते हैं। यहाँ मैं फरीदाबाद के ऐसे कांग्रेसी नेताओं को बेनकाब भी कर सकता हूँ। उनके ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट को यहाँ पोस्ट करके लेकिन ऐसा नहीं कर रहा हूँ। ऐसे कांग्रेसी नेताओं को मालूम हो कि आपने टुकड़े गैंग के साथ ऐसे ही रिश्ते जारी रहे तो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भैंस गहरे पानी में डूब जाएगी। जैसे आप की दिल्ली में डूबी है। केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत अच्छा काम किया है लेकिन नगर निगम चुनावों में आप का भट्ठा बैठ गया और लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सके ,कई प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई।
Post A Comment:
0 comments: