फरीदाबाद: कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना भी पड़ता है। वर्तमान युवक में छोटे-छोटे बच्चों के भी फेसबुक पर खाते हैं और हर कोई व्हाट्सएप यूज करता है तो फरीदाबाद के दो युवक ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हैं। दो दिन पहले जारी नीट के परिणाम में फरीदाबाद के एनआइटी एक में रहने वाले स्वास्तिक भाटिया ने ऑल इंडिया स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि उनके छोटे भाई विनायक भाटिया ने 309वां स्थान हासिल किया है। दोनों जुड़वां भाइयों के जन्म में दस मिनट का अंतर है। दोनों की आदतों में कई समानताएं है। दोनों भाइयों ने बताया कि उन्होंने अभी तक फेसबुक पर खाता नहीं खोला है। वो सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देते थे।
उनकी माता अनुराधा भाटिया और पिता राजू भाटिया डाक्टर हैं इसके चलते दोनों भाइयों ने भी डॉक्टर बनने का फैसला किया। स्वास्तिक ने 12वीं कक्षा में 94 फीसद, जबकि विनायक ने 93 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा नीट में स्वास्तिक ने 696 और विनायक ने 666 अंक प्राप्त किए हैं।
Post A Comment:
0 comments: