फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को दिन एवं रात्रि में नाके लगाकर चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिए हैं। अभी हाल ही में पुलिस आयुक्त ने सभी थानों के एरिया में मुख्य चौराहे एवं जगह नाके लगाने के लिए निर्धारित किए हैं।
जिस पर सभी थाना प्रबंधक एवं चौकी इंचार्ज ने उनके एरिया में निर्धारित की हुई जगह पर दिन एवं रात्रि में नाके लगाकर चेकिंग करना शुरू कर दिया है। चेकिंग के दौरान पुलिस काले शीशे, बिना नंबर प्लेट एवं डिफेक्टिव नंबर प्लेट एवं संदिग्ध गाड़ियों पर विशेष नजर रखे हुए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त ने जनता की सुरक्षा एवं शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के नजरिए से यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इससे अपराध पर भी अंकुश लग सकेगा और अपराध को अंजाम देने वाले बदमाशों पर भी नकेल कसने में फायदा मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: