फरीदाबाद: शहर के सारन थाना क्षेत्र में दो नंबर के युवक सागर बत्रा की पिटाई के बाद सारन थाने मामला दर्ज कर लिया गया है। सारन पुलिस ने हमलावरों पर 323,506,34 IPC & 25-54-59 A.के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमे जय सिंह, गब्बर, पिंटू, बाबूलाल, चौटाला और 3-4 अन्य लोग भी हैं। पीड़ित सागर बत्रा 2K/49 के निवासी हैं जिन पर बेरहमी से हमला किया गया था।
जानें क्या था मामला
Post A Comment:
0 comments: