फरीदाबाद: कब्रिस्तान से निकाले गए शव को अंगभंग करने पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने कब्रिस्तान से एक शव को निकालकर उसकी गर्दन काटी हुई है सूचना पाकर एसएचओ थाना सदर बल्लभगढ़ जसवीऱ पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौके पर एसीपी तिगांव भगतराम, एसडीएम तिलोक चंद, के अलावा एफएसएल टीम, क्राइम ब्रांच 65 की टीम, और डॉग्स स्काड की टीम भी मौके पर पहुंची।
आपको बताते चलें कि करीब 85 वर्षीय बाबू खान का 11 जून को देहांत हो गया था जिसको 13 जून को सेक्टर 64 के कब्रिस्तान में रीति रिवाज अनुसार दफनाया गया था किसी अज्ञात ने आज रात को कब्रिस्तान में से शव को निकालकर शव की गर्दन अलग कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक बाबू खान के भतीजे राजू पुत्र चमन खान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच 65 की टीम और थाना सदर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कार्य कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: