फरीदाबाद: शहर के दो नंबर में रहने वाले सागर नाम के युवक पर सारन गांव के पास जानलेवा हमला किया गया। सागर का कहना है कि कुछ लोगों ने मुझे कल रात्रि सारन बुलाया और जैसे ही मैं वहाँ पहुंचा उन युवकों ने मुझे पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया और एक कमरे में ले गए जहां मुझे बेरहमी से पीटा गया और कुछ हरकतें ऐसी भी की गईं जिसे मैं बता नहीं सकता। सागर में बताया कि हमलावरों के नाम गब्बर, बाबू, पुनीत और चौटाला हैं।
सागर ने बताया कि कमरे में बंद कर उन लोगों ने मुझे सुबह तक पीटा और सुबह लगभग चार बजे मुझे मरा हुआ समझ गाड़ी में डाल नहर में फेंकने ले जा रहे हैं। जब मुझे लेकर वो नहर के पास पहुंचे तो उनमे से एक युवक बोला कि मर्डर का केस लग जायेगा इसलिए इसे बीके अस्पताल के पास फेंक दो।
सागर ने बताया कि फिर वो लोग मुझे बीके अस्पताल ले गए जहां मेरा इलाज किया गया। सागर का कहना है कि इस मामले की शिकायत मैंने सारन थाने में दी है और कार्यवाही की मांग की है। सागर ने बताया इनमे से एक बहुत बड़ा अपराधी है और उसने पहले भी कई बड़े अपराध कर चुके है।
मामले के बारे में सारन थाने के जांच अधिकारी विक्रम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम जांच पड़ताल कर रहे हैं। जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: