फरीदाबाद: शहर के कई पुलिस अधिकारियों पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। बल्लबगढ़ में आज कुछ अधिकारियों पर बड़े सवाल उठे। एक महिला की मौत के गुस्साए लोगों ने आज बल्लबगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। थाने के सामने प्रदर्शन किया। बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी नेहा मित्तल के दहेज के लोभी हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए आज शाम ये प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है।दीपक चौधरी का कहना है कि पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में आम जनता की समस्या नहीं सूनी जाती। बल्लबगढ़ के अधिकतर दफ्तरों में दलालों का बोलबाला है।
बड़े दफ्तरों में शराब माफिया, बड़े सट्टेबाज और अन्य तरह के दलाल ही देखे जा सकते हैं। दीपक चौधरी ने कहा कि यही कारण है कि बल्लबगढ़ में हर तरह का अपराध बढ़ रहा है क्यू कि अपराधी अपने दलालों के माध्यम से सेटिंग कर लेते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में सैकड़ों महिलाएं भी थीं और इन महिलाओं का कहना था कि बल्लबगढ़ अब अपराध नगरी बन चुका है। कोई पता नहीं कि कब किसकी हत्या हो जाए, कब किसकी दूकान में चोरी हो जाए और कब कौन लूट लिया जाये। फरीदाबाद में तमाम अच्छे पुलिस अधिकारी हैं लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों के कारण पूरा महकमा अब बदनाम होने लगा है। एनआईटी के भी एक बड़े पुलिस अधिकारी पर बड़े सवाल उठने लगे हैं। एक अख़बार में छपा है कि इस अधिकारी के दफ्तर में भी सिर्फ शराब विक्रेताओं और सट्टेबाजों की एंट्री हो सकती है। आम जनता का दुखड़ा यहाँ नहीं सुना जाता। देखें ये अख़बार
प्रदर्शन करने वालों में सैकड़ों महिलाएं भी थीं और इन महिलाओं का कहना था कि बल्लबगढ़ अब अपराध नगरी बन चुका है। कोई पता नहीं कि कब किसकी हत्या हो जाए, कब किसकी दूकान में चोरी हो जाए और कब कौन लूट लिया जाये। फरीदाबाद में तमाम अच्छे पुलिस अधिकारी हैं लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों के कारण पूरा महकमा अब बदनाम होने लगा है। एनआईटी के भी एक बड़े पुलिस अधिकारी पर बड़े सवाल उठने लगे हैं। एक अख़बार में छपा है कि इस अधिकारी के दफ्तर में भी सिर्फ शराब विक्रेताओं और सट्टेबाजों की एंट्री हो सकती है। आम जनता का दुखड़ा यहाँ नहीं सुना जाता। देखें ये अख़बार
Post A Comment:
0 comments: