नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे दिल्ली के एक वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रहीं हैं। वीडियो में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई हो रही है। वीडियो दिल्ली के मुखर्जी नगर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मामले में सिख चालक भी शुरुआत में कानून हाथ में लेकर जानलेवा हमला करते नजर आ रहा है, तो वहीं, वर्दी में पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर मारपीट कर रहे थे। इस मामले में कल देर रात इलाके के डीसीपी ने तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और मुखर्जी नगर थाने के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी से मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौके पर पहुंचे और सिख की पिटाई और पग के अपमान के कारण पुलिसकर्मियों पर हत्या की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 6:00 बजे ग्रामीण सेवा चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच झड़प हुई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीण सेवा चालक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें उसको चोट भी आई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। इस बीच चालक सरदार ने कृपाण निकाल ली। इसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही। सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से। अब ये वीडियो पूरे देश में वाइरल हो रहा है।
दिल्ली के मुखर्जी नगर में ग्रामीण सेवा टेम्पो चालक को सड़क पर पीटते हुये पुलिस वाले। आरोप है कि टेम्पो चालक ने पहले पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी और उसके बाद पुलिसवाले पर तलवार से हमला भी किया, लोकल पुलिस आयी और फिर टेम्पो चालक और बेटे की सड़क पर ही पिटाई की। pic.twitter.com/A4GY9a7iTd— Jitender Sharma (@capt_ivane) June 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: