Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निहत्थे पुलिसकर्मी पर पहले ऑटो चालक ने किया था हमला, पहले भी दर्ज हैं 3 FIR, VIDEO

Delhi-VIDEO-Viral
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली:  देश में कोई भी मामला हो नेता पहले जज बन जाते हैं और बिना सोंचे समझे किसी पर बड़े-बड़े आरोप लगा देते हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर में रविवार शाम जिस ऑटो ड्राइवर की पुलिस ने पिटाई की थी उस ऑटो ड्राइवर पर पहले भी तीन एफआईआर दर्ज हैं। इसका खुलासा दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने किया है।
दिल्ली इकाई के भाजपा प्रवक्ता बग्गा ने लिखा है कि जो मित्र 3 दिन से मुझ से सवाल पूछ रहे थे मैंने सरबजीत को सपोर्ट क्यों नही किया आज उनको शायद जवाब मिल गया होगा।सरबजीत पर मारपीट के 3 FIR निकली है,जिसमे एक केस गुरुद्वारा बंगला साहिब के सेवादार के हाथ तोड़ने का है।कृपया हर चीज को धर्म के चश्मे से देखना बन्द करे,सच के साथ खड़े हो ।

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सिर्फ इसलिए साथ खड़ा हो जाना क्योंकि वो सिख है कहा तक जायज है ? ये भी नही देखना सही कौन है गलत कौन है ? ऐसी राजनीति करने से अच्छा मैं राजनीति छोड़ना पसन्द करूँगा । राष्ट्र बचेगा तो कुछ बचेगा
इस मामले में दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल ऑटो चालक के घर तुरंत पहुँच गए थे और दबाव में आकर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था जब ऑटो चालक की भी इस मामले में गलती है। अब जो वीडियो वाइरल हुआ है उसमे साफ़ दिख रहा है कि ऑटो चालाक सबरजीत ने पहले निहत्थे पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला किया था। देखें वीडियो
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: