नई दिल्ली: दिल्ली के खुरेजी चौक के पास कल ईद के नमाज के बाद जो बवाल हुआ उसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा कोई बवाल किसी भाजपा शासित राज्य में दूसरे समुदाय के लोगों ने किया होता तो अभी तक कुछ नेता और कुछ मीडिया वाले इसे अंतर्राष्ट्रीय खबर बना देते। कल की घटना जिसमे कहा गया कि ईद की नमाज के दौरान किसी ने भीड़ पर कार चढ़ा दिया और कई लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस का बयान आया कि एक भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई और वाइरल वीडियो में पत्थरबाजी के समय दहशत भी देखी जा सकती है।
अब न्यूज़ 24 इंडिया के एंकर मानक गुप्ता ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि “शाहरुख़ नाम का बदमाश चुरायी हुई कार में था, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार भगायी और ईद की नमाज़ पढ़ कर लौट रहे लोगों के बीच तेज़ी से निकाल दी. किसी को कोई चोट नहीं आयी.” फिर भी इस भीड़ ने वहाँ से गुज़र रहीं बसें और कुछ अन्य वाहन फोड़ दिए. इलाक़े में आतंक फैला दिया। इस ट्वीट को उन्होंने @DelhiPolice को भी टैग किया है।
“शाहरुख़ नाम का बदमाश चुरायी हुई कार में था, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार भगायी और ईद की नमाज़ पढ़ कर लौट रहे लोगों के बीच तेज़ी से निकाल दी. किसी को कोई चोट नहीं आयी.” फिर भी इस भीड़ ने वहाँ से गुज़र रहीं बसें और कुछ अन्य वाहन फोड़ दिए. इलाक़े में आतंक फैला दिया. @DelhiPolice https://t.co/iVzHT6pqMp— Manak Gupta (@manakgupta) June 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: