नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज फिर सुर्ख़ियों में हैं। केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण ऐसा नहीं किया गया है। दो तीन महीने में ये सुविधा लागू हो जाएगी। दिल्ली में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और ये सुविधा लगभग तीन महीने बाद लागू होगी। दिल्ली के विपक्षी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनावों में बुरी हार हुई थी और दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी और कई प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची थी इसलिए केजरीवाल ने ये चाल चली है।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। लोगों का कहना है कि पुरुषों का भी किराया माफ़ किया जाए। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि मेट्रो और बसों का किराया फ्री करना सही निर्णय, पुरुषों के लिए भी फ्री कर दो, बिजली पानी के भी सारे बिल ख़तम हो, VAT, रोड टैक्स सभी टैक्स बंद कर दो
हर दिल्ली वाले पर सिर्फ एक टैक्स लगना चाहिए - एंटरटेनमेंट टैक्स , जोकर CM हैं , दिल्ली की बर्बादी का शो चालू हैं
लेकिन पहले 100 करोड़ का पानी का बिल हरियाणा वालो का चुका दो, बेचारे खट्टर साहब माँग मांग कर थक चुके है, यहाँ तक कि केजरीवाल जी को बेशर्म आदमी तक करार दे चुके है 😂— Awantika🇮🇳 (@SinghAwantika) June 3, 2019
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि डूबता जहाज था, था खूब घमासान
पानी भरा था अंदर कैसे बचाएं जान
मरते डूबते यात्री गायब था कप्तान
तभी डूबते जहाज पर हुआ आखिरी एलान
माइक पर बोलता हुआ टुल्ल था कप्तान
बोला नहीं बचा सकता मैं किसी की जान
डूबने से पहले सब पर करता हूँ एहसान
अब इस डूबते जहाज में हैं मुफ्त सब समान
डूबता जहाज था, था खूब घमासानपानी भरा था अंदर कैसे बचाएं जानमरते डूबते यात्री गायब था कप्तानतभी डूबते जहाज पर हुआ आखिरी एलानमाइक पर बोलता हुआ टुल्ल था कप्तान
बोला नहीं बचा सकता मैं किसी की जान
डूबने से पहले सब पर करता हूँ एहसान
अब इस डूबते जहाज में हैं मुफ्त सब समान https://t.co/jdcYVCvbYR
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: