फरीदाबाद: गौरक्षा दल को दिनक 03.05.2019 को सूचना मिली की एक कंटेनर गाड़ी गौ वंश भरकर होडल होते हुए मेवात में जायगी तुरत नाकाबंदी की गई रात को करीब 3 बजे गाड़ी आती हुई दिखाई तो उसे रोकने का इशारा किया पर चालक ने स्पीड बढाते हुए गाड़ी को वापिस मोड़ लिया। गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी आगे से गाड़ी में काटा मारा फिर भी गाड़ी उन्होंने 10 किलोमीटर भगाने के बाद गाड़ी को खेत मे छोड़कर भाग गए गाडी के ऊपर तिरपाल था और गौ वश को बहुत बुरी तरह वाध रखा था जिनको गौशाला में उतार दिया गया गाड़ी में से 19 गौ वंश बरामद हुए जिनमे से 11 गौ माता और 8 गौवंश थे जिनमें से 7 गौवशं की दम घुटने से मौत हो गई थी।
इस मौके पर गौ रक्षा दल से गौरव ओर गौ सेवा समीति होडल सुखदेव, हरेंद्र,ललित व उनकी टीम और लिव फॉर नेशन सगठनं से विक्रम ठाकुर, कपींल पाचांल, प्रवीण वशिष्ठ, अनिल कौशिक व होडल थाने से खालिद, सन्दीप व उनकी टीम मौके पर मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments: