Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

योगा करने वाले सेना के कुत्तों का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष को लताड़ा

Congress-President-Rahul-Gandhi-Tweet
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश में कांग्रेस की फजीहत का जिम्मेदार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कहा जाता है लेकिन देश के तमाम कांग्रेसी चाहते हुए भी राहुल गांधी के आगे अपनी जुबान नहीं खोल सकते हैं। जैसे भाजपा को लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत मिली तो मोदी के कारण मिली है वैसे कांग्रेस को बड़ी हार उनके अध्यक्ष राहुल गांधी के कारण मिली है। राहुल गांधी ने बड़ी हार से अब भी कोई सबक नहीं सीखा। 49 साल की उम्र में उनका बचपना कांग्रेस को मटियामेट करता चला जा रहा है। कांग्रेस को आगे बढ़ना है तो पांच साल राहुल गांधी को किनारे लगाए तब कांग्रेस को कामयाबी मिल सकती है। ऐसा आज हो रही कांग्रेस की फजीहत देखकर लिखना पड़ रहा है। हाल में 49 साल के हुए राहुल गांधी ने आज भी बचपना दिखाया और अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने के लिए  सेना के जवानों और कुत्तों का सहारा लिया। आज सुबह से योग दिवस पर सेना के इन कुत्तों को योग करते दिखाया जा रहा है। लोग सेना के इन कुत्तों की सुबह से तारीफ़ कर रहे हैं।  लेकिन राहुल गांधी ने इन कुत्तों पर तंज कस दिया और एक बार फिर वो सोशल मीडिया के खलनायक बन गए।

राहुल गांधी के जरिए किए गए ट्वीट में दो फोटो हैं। दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान एक साथ योग कर रहे हैं।  फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं. राहुल ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कैप्शन में ' ये है न्यू इंडिया' लिखा है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया का सारा गुस्सा कांग्रेस अध्यक्ष पर उतर रहा है ठीक उसी तरह जब पुलवामा हमले के बाद गली-गली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। ठीक उसी समय कांग्रेस घोषणा पत्र आया और घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर के पत्थरबाजों पर दया दृस्टि की बात की गई। जम्मू कश्मीर से धारा 370 न हटाने की बात की गई। उस घोषणापत्र ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को कहीं क नहीं छोड़ा और लोगों ने कांग्रेस के 72 हजार को नकार दिया।

आज राहुल के ट्वीट पर लोग उन्हें कैसे लताड़ रहे हैं नीचे पढ़ें लेकिन अब इस ट्वीट पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है।  शाह ने कहा कि कांग्रेेस का ये ट्वीट नकारात्मकता को दर्शाता है. आज पहले तीन तलाक का समर्थन कर उनकी नकारात्मकता देखने को मिली. इसके बाद राहुल गांधी ने योग दिवस का मजाक बनाया और हमारी सेना का अपमान किया है।
ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि कुत्तों तक ने योग सीख लिया लेकिन कांग्रेसी नहीं सीख सके। पढ़ें राहुल के ट्वीट के नीचे के कमेंट्स, कांग्रेस के लोग न पढ़ें तो ठीक है वरना अपने अध्यक्ष पर शर्म आएगी।




फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: