फरीदाबाद। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू हरियाणा में सिर चढक़र बोला है, उससे अब भाजपा के हौंसले बुलंद है और अब भाजपा की नीतियों में युवा भी आस्था जता रहे है। इसी कड़ी में रविवार को मोहना गांव में कांग्रेस से जुड़े नरेश पहलवान, जसवीर अत्री, विक्रम, दीपक, अमित अत्री, अजय अत्री, रोहित, योगेश, सागर, अरुण, सेवकराम, सतीश सहित सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने भाजपा में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा परिवार में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार हरियाणा में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है, ठीक उसी प्रकार आगामी समय में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी मनोहर सरकार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस प्रकार पांच सालों में प्रदेश का विकास करवाया है, उसने हर वर्ग को लाभान्वित करने का काम किया है। आज किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार, दलित, पिछड़े हर वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में जिस प्रकार योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है, उससे युवाओं में एक नए जोश का संचार हुआ है, जबकि पूर्व की सरकारों पर सिफारिश व पैसों के आधार पर नौकरी मिलती थी परंतु आज मनोहर सरकार में काबलियत के आधार पर नौकरी मिलती है, यही कारण है कि आज युवा वर्ग भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर देशहित में पार्टी से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद की जनता ने जिस प्रकार गुर्जर को बड़ी जीत से संसद में भेजा, उसी के चलते भाजपा नेतृत्व ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी देकर फरीदाबाद को मान सम्मान देने का काम किया है। इस अवसर पर नरेंद्र अत्री चेयरमैन, धानी सरपंच, अशोक चेयरमैन, विक्रम मास्टरजी, बाबू रंजीश, धर्मबीर अत्री सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: