नई दिल्ली: कांग्रेस की हालत यूं ही नहीं खस्ता हुई। तमाम कांग्रेसी कार्यकर्त्ता भी इसके जिम्मेदार हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आये दिन फजीहत पार्टी के कार्यकर्ताओं के कारण होती रहती है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के रास्ते पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी हैं जो किसी के निजी जीवन पर बिना कुछ सोंचे समझे कीचड उछालते हैं। ट्विटर पर युवा कांग्रेस के एक नेता रिशव शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बुर्खे का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी
शर्मा ने जो तस्वीर पोस्ट की है जिसे संबित पात्रा की बेटी बता रहे हैं वो तस्वीर फिल्म निर्माता मंसूर खान की बेटी जैन खान की है और मंसूर खान अभिनेता आमिर खान के चचेरे भाई है। इस तस्वीर में आमिर खान की बेटी इरा खान भी हैं। देखें कांग्रेस की कैसे फजीहत करवा रहा है ये युवा कांग्रेसी नेता
@RahulGandhi @rssurjewala मान्यवर आप इनको कुछ समझाते क्यों नहीं हो आप और अन्य आपके इस तरह के लोगों द्वारा झूठ फैला कर ही कांग्रेस का बंटाधार हुआ है pic.twitter.com/2OPjl6kDUo— Sushil (@Sushil77358546) June 11, 2019
@RahulGandhi महिलाओं के सम्मान का दावा करने वाले राहुल गांधी संज्ञान ले।@priyankagandhi @sambitswaraj— Nidhi Yadav बागी चौकीदार (@NidhiYa30969886) June 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: