नई दिल्ली: पूरा देश आज ईद मना रहा है लेकिन दिल्ली में आज जमकर बवाल देखा गया। दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र के खुरेजी में आज सुबह एक मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुई नमाजियों की भीड़ को एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार चलाते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और डीटीसी की बसों पर पथराव किया। इस दौरान तीनों बसों के शीशे तोड़ दिए। वहीं, हंगामें के मद्देनजर घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।
इस घटना के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिससे भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ईद का त्योहार मनाने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं।
इस मामले के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वाइरल हो रहे हैं। एक वीडियो देखें
This is Not #PAKISTAN
This is Not #KASHMIR
This is #East_Delhi Where So Called Peaceful #Muslim_Community Are Celebrating #EID in Their STYLE 🖕😡 pic.twitter.com/LNSKD8p1nK
— Chowkidar Arun Jain (@Arunjainbjp) June 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: