गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच सोहना इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना के इलाक़ा से लगातार 4 लूट की वारदात करने वाले आरोपी धर्मबीर पुत्र हरपाल निवासी जाट का सिशोना थाना नगीना नूह को इंडरी मोड़ से दिनांक 20/06/19 को गिरफ़्तार किया था व 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने एक साथी के साथ गुरुग्राम के थाना सेक्टर 65 से एक wagonR कार , तीन ऑटो व एक मोबाइल फ़ोन लूटने की वारदात स्वीकार की थी। आरोपी से थाना सेक्टर 65 की लूट की 3 वारदात व थाना सेक्टर 29 की एक वारदात सुलझाई गयी है। लूट का सारा सामान आरोपी से बरामद किया जा चुका है। साथी आरोपी की गिरफ़्तारी अभी बक़ाया है।
Post A Comment:
0 comments: