फरीदाबाद: आज दिनांक 07.07.2019 को श्री अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ने अपने कार्यालय सै0 30 में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 85 एस.आई सुमेर सिंह व उनकी टीम ने फरेक्चर गैंग के मुख्य आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू के बडे भाई को भारी मात्रा में अवैध हथियार सहित गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार आरोपीः-
मनोज पुत्र ज्ञानचंद निवासी गाॅव नचोली थाना भूपानी फरीदाबाद।
क्राईम ब्रांच सै0 85 ने आरोपी को निम्नलिखित मुकदमें में गिरफतार किया हैः-
1. मुकदमा न. 319 दिनांक 06.06.2019 धारा 25-54-59 आर्म एक्ट थाना पल्ला फरीदाबाद।
2. मुकदमा न. 78 दिनांक 06.06.2019 धारा 25-54-59 आर्म एक्ट थाना भूपानी फरीदाबाद।
3 मुकदमा न. 47 दिनांक 18.02.19 धारा 147,148,323,325,379बी,506 आई.पी.सी- 25-54-59 आर्म एक्ट थाना खेडीपुल फरीदाबाद।
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ने बताया कि मनोज नाचोली फरेक्चेर गैंग का मेन मास्टर माईन्ड कुलभूषण उर्फ कुल्लू का बड़ा भाई है जो अन्य कई मामलों में वांछित है जो आरोपी अपने साथियों के साथ कई व्यक्तियों के हाथ पैर तोड़ चूका है और विडियो बना कर उसे शोशल मिडिया के जरिये लोगो को वायरल करते है ताकि जिस से लोगो में डर और दहशत का माहोल पैदा किया जा सके। आरोपियों का एक विडियों अभी हाल ही में कुछ महिने पहले वायरल हुआ था।
उन्होने बताया कि फरेक्चेर गैंग के अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके है जो जेल में बंद है गिरफतार आरोपी मनोज इस तरह की वारदातों को अंजाम देता रहा है जो पीछले काफी दिनों से फरार चल रहा था जो दिनांक 06.06.2019 को किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में फरीदाबाद आया हुआ है।
अनिल कुमार ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर काफी मामलों में वांछित चल रहा आरोपी मनोज आज किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने फरीदाबाद आया हुआ था जिस को अपराध शाखा 85 फरीदाबाद प्रभारी ने अपनी सूझ-बुझ से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफतार आरोपी मनोज ने पूछताछ में बतलाया की उस ने आपने साथियों के साथ मिल कर मई महिना में गाँव फुलवारी पलवल में भी दुधिया को मारने में साथ था दोराने पूछताछ आरोपी से निम्न लिखित वारदातो को अंजाम देने बारे बतलाया है आरोपी निम्न लिखित मुकदमा में वांछित चल रहा था जो इस प्रकार हैः-
1.मुकदमा न. 123 दिनांक 17.04.17 धारा 323,506 आई.पी.सी थाना भूपानी फरीदाबाद।
2.मुकदमा न. 169 दिनांक 08.06.14 धारा 148,149,323,325,427,307,506 आई.पी.सी थाना भूपानी फरीदाबाद।
3.मुकदमा न. 188 दिनांक 13.05.17 धारा 323,341,325,34,506 आई.पी.सी थाना भूपानी फरीदाबाद।
4. मुकदमा न. 113 दिनांक 04.04.18 धारा 384,506,34 आई.पी.सी थाना भूपानी फरीदाबाद।
5.मुकदमा न. 297 दिनांक 18.10.18 धारा 148,149,323,452,307,506 आई.पी.सी - 25-54-59 आर्म एक्ट थाना भूपानी फरीदाबाद।
6. मुकदमा न. 422 दिनांक 18 धारा 148,149,323,341,379बी,365,325,427,506 आई.पी.सी 25-54-59 आर्म एक्ट थाना भूपानी फरीदाबाद।
7.मुकदमा न. 29 दिनांक 19.03.15 धारा 148,149,323,325,506 आई.पी.सी थाना तिगांव फरीदाबाद।
8.मुकदमा न. 23 दिनांक 30.01.18 धारा 148,145,323,325,285,427,452,506 आई.पी.सी थाना तिगांव फरीदाबाद।
9.मुकदमा न. 152 दिनांक 24.09.17 धारा 148, 149, 323, 325, 427, 452 आई.पी.सी - 25-54-59 आर्म एक्ट थाना।
10. प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 85 ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पलवल में 13 मई को दो व्यक्तियों पर गोली चला दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी आरोपी के खिलाफ थाना सदर पलवल में हत्या का मामला दर्ज है।
आरोपियों से दो देशी पिस्तौल, दो जिन्दा रौंद, 1 देशी बंदूक 12 बोर, 9 कारतुस जिन्दा 12 बोर, 1 देशी बंदूक 315 बोर, एक जिन्दा रौंद, 1 कार सैन्ट्रो बरामद किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किन किन वारदातों में शामिल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: