फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस अधिकाँश बड़े मामले बहुत जल्द सुलझा लेती है। हाल में फरीदाबाद-सूरजकुंड रोड के के पास डेथ वैली में एक युवक युवती की लाश मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। एक डेड बॉडी पानी में खुले में तैर रही थी दूसरी डेड बॉडी जो एक महिला की थी को डेड बॉडी को बाहर निकाल कर बीके हॉस्पिटल भिजवाए गए।
पुलिस के सूत्रों की मानें तो युवक युवती का मर्डर किया गया था और दोनों की हत्या कर सूटकेस में पैक कर डेथ वैली में फेंक दिया गया था।
अब क्राइम ब्रांच DLF टीम संजीव कुमार की टीम ने इस बड़े मामले को सुलझा लिया है और इस वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को दबोच लिया है। आज 23 जून 2019 को समय 12 बजे, अनिल कुमार , सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ,अपने कार्यालय SEC -30 पुलिस लाइन में, पत्रकार वार्ता के दौरान गिरफ्तारी का खुलासा करेगें। आशंका जताई जा रही थी कि ये आनर किलिंग का मामला था या प्रेम प्रशंग का , पूरी जानकारी दोपहर बाद ही मिल सकेगी।
Post A Comment:
0 comments: