नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के बाद 23 मई को मतगणना हुई फिर दुबारा मोदी सरकार बनी लेकिन मतगणना से एक दिन पहले तक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू पीएम बनने का सपना देख रहे थे और नायडू कभी ममता बनर्जी, बस बसपा नेताओं से कभी सपा नेताओं से तो कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलते थे। शायद यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोग उनपर कल रात्रि से ही जमकर हंस रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वाइरल हो रही है जिसमे हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा कर्मी उनकी तलाशी लेते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ये प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और अब ये हालत हो गई कि?
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार देर रात गन्नवरम हवाई अड्डे पर तलाशी से गुजरना पड़ा। नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया और आम यात्रियों के साथ बस में यात्रा करनी पड़ी। एक सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा प्रवेश द्वार पर नायडू की तलाशी लेते देखा गया। अब यही तस्वीर वाइरल हो रही है। कुछ प्रतिक्रियाएं
वक्त ने किया क्या हसीं सितम..— Pramod Garg (@PramodG69564669) June 15, 2019
बस PM बनते बनते रह गया.. बस यही कोई 270 सीटें कम पड़ गयी 😂😂— Right Turn (@RightTurn8) June 15, 2019
Bahot uda tha,— jignesh parekh (@Jignesh05410960) June 15, 2019
Kabhi dilli, kabhi kalkatta, kabhi lakhnau.
Aj jami pe aya. 😉😀
😀😀😀 ये नीतीश कुमार को भी फॉरवर्ड कर दे, वो भी आज कल कुछ ऐसी ही खुजली से ग्रस्त है.— Sunil Singh (@sunil1973ntc) June 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: