चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने कभी नहीं सोंचा होगा कि उसके ऐसे भी दिन आ जाएंगे और अन्य पार्टियों में भगदड़ मच जाएगी और हर पार्टी का नेता भाजपा में भर्ती होने का प्रयास करेगा। ओम प्रकाश चौटाला ने भी ऐसा नहीं सोंचा कि एक दिन चश्मा इतना कमजोर हो जायेगा कि हर कोई उसे उतार फेंकने के लिए आतुर रहेगा। पारिवारिक कलह के बाद सबसे ज्यादा नुक्सान इनैलो का ही हो रहा है और आधा दर्जन से ज्यादा विधायक चश्मा उतार फेंक भाजपा में भर्ती हो गए और कई और भाजपा में भर्ती होने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं।
ओम प्रकाश चौटाला के लिए आज एक बड़ी बुरी खबर ये है कि उनके राज्यसभा सांसद राजकुमार कशयप ने भी चश्मा उतार फेंका है और आज भाजपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया है।
Post A Comment:
0 comments: