नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक दिन पहले एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे कहा गया था कि गुजरात के भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को उस समय लात मार दिया था जब वो पानी मांगने गई थी। वीडियो वाइरल होने के बाद भाजपा विधायक की जमकर फजीहत हो रही थी। अब एक और वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे भाजपा विधायक थवानी उसी महिला से राखी बंधवाते दिख रहे हैं।
जिस महिला को भाजपा विधायक ने पहले लात मारा था और अब उससे राखी बंधवा रहे हैं उसका नाम नीतू तेजवानी है जो एनसीपी की वार्ड प्रभारी बताई जा रही है। वीडियो वाइरल होने के बाद नीतू ने बताया था कि वह अपने इलाके में पानी के पाइप लाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। महिला ने बताया था कि विधायक ने उनकी बात सुनने से पहले उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। जब वो नीचे गिर गई, तो विधायक उसे पैर से मारने लगे। नीतू का आरोप था कि विधायक और उनके लोगों ने उनके पति को भी मारा। अब ये वीडियो देखें
पानी माँगने आयी महिला को थप्पड़-लात मारे और विडियो वायरल होने पर राखी बँधवा कर बहन बनाया....सब जानते हैं कौन सी तस्वीर सच बोल रही है 😏😏😏#BalramThawani BJP MLA Naroda pic.twitter.com/nTeZ5y3lrZ— Manak Gupta (@manakgupta) June 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: