नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस पर आज बड़े सवाल उठ रहे हैं। बरेली से प्रयागराज सेन्ट्रल जेल भेजे गए डॉन अतीक अहमद को आज प्लेन से वाराणसी से अहमदाबाद शिफ्ट किया गया। इस दौरान उसकी जेब में 2000 रूपये के नोट दिखे जिसके बाद कहा जा रहा है कि यूपी जेल में उसी वीआईपी सुविधा मिल रही थी तभी खुलेआम नोट लेकर घूम रहा है जबकि जेल में कोई एक रूपये भी नकद अपने पास नहीं रख सकता। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद हवाई जहाज से यात्रा कर रहा है।
किसी अन्य अपराधी के साथ बेहद खराब व्यवहार करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को वीआइपी ट्रीटमेंट दे रही है। जेब नोट की गड्डी देखते ही एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा कर्मी अतीक के मुरीद होने लगे।अतीक को माला भी पहनाई गई। कुछ ट्वीट पढ़ें कैसे उठ रहे हैं सवाल
और जेब में नोटों की गड्डी, मुख्यमंत्री @myogiadityanath संज्ञान लें की इस दोयम दर्जे के माफ़िया को VVIP ट्रीटमेंट क्यूँ मिल रहा है? कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल बदलने में एक महीना लगा दिया गया, कौन ज़िम्मेदार है? जेल में रहकर इसने अपराध अक्षम्य अपराध किए, इन्हें लाइन पर लाया जाए। pic.twitter.com/wK5lLkt0gl— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) June 3, 2019
इसे कहते हैं रसूख.....आखिर कहां से आयी माफिया अतीक अहमद की जेब मे नोटों की गड्डी??? pic.twitter.com/IJno6iKIRV
— Mukesh Kumar (@mukeshnews18) June 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: