नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज से दूसरी पारी शुरू हो गई। गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर गृह मंत्रालय के दफ्तर को काफी सजाया गया था। नॉर्थ ब्लॉक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शाह का स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने शाह से मिले।
अमित शाह ने एक ट्वीट कर लिखा है कि आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला। मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ। देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा। सोशल पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है अब होगा न्याय
अब होगा न्याय pic.twitter.com/yPkxXlv3gJ— Chhaya Gupta (@ChhayaGupta13) June 1, 2019
Post A Comment:
0 comments: