नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद आज बजरंग दल के तमाम कार्यकर्त्ता टप्पल में प्रदर्शन कर रहे हैं। बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहले ही एलान किया था कि 9 जून को टप्पल पहुँचने वाले हैं जिसे लेकर प्रशासन सतर्क था और पूरे टप्पल में सुबह से ही फ़ोर्स तैनात है।
जानकारी मिल रही है कि टप्पल जाने की जिद पर अड़ी साध्वी प्राची को जेवर टोल प्लाजा पर ही पुलिस ने रोक दिया है। टप्पल में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर आ रही है। पुलिस को लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोक जारी है। इसके चलते अलीगढ़ के टप्पल इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कल ही स्थानीय पुलिस को भनक लग गई थी कि कुछ लोग बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसके बाद आज सुबह से भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई थी।
#अलीगढ़— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) June 9, 2019
टप्पल में #बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन और भारी मात्रा में पुलिस ने बजरंग दल वाले लोगों को रोका बजरंग दल के कार्यकर्ता उतरे रोड पर हंगामा @aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/cbu89GwRVq
Post A Comment:
0 comments: