नई दिल्ली: अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को आशंका जताई थी कि टप्पल में कुछ लोग मामले को नया रंग दे सकते हैं और देश में ये अफवाह फैला सकते हैं कि टप्पल से अल्प संख्यक पलायन करने लगे हैं। पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर हरियाणा अब तक को बताया था कि यहाँ कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो खुद को मीडिया का बता रहे हैं लेकिन ऐसे लोग टप्पल में जो हरकतें कर रहे हैं वो समझ के बाहर है। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कुछ लोग टप्पल में बच्ची की हत्या से जुड़े मामले की कवरेज करने पहुंचे हैं लेकिन वो टप्पल की वो सड़कें खोज रहे हैं जो कहीं खराब हैं और उन सड़कों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं न कि वो बच्ची से जुड़े मामले की कवरेज कर रहे हैं। वो कुछ लोगों से ऐसे सवाल पूंछ रहे हैं जो इस मामले से जुड़े ही नहीं हैं।
पुलिस अधिकारी की हरियाणा अब तक से कही वो बातें अब सच होती दिख रहीं हैं। टुकड़े गैंग की सदस्या कही जाने वाली जेएनयू की छात्रा रह चुकीं पत्रकार राना अय्यूब ने लिखा है कि टप्पल में आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम अपने घरों से भाग रहे हैं। उनका पूरा ट्वीट पढ़ें
इस महिला .@RanaAyyub ने ठीक ऐसे ही गुजरात दंगों का ध्रुवीकरण किया है।— DigvijayNath Tripathi (@dnt_gkp) June 10, 2019
मुसलमानों को अपने किये दुष्कृत्य के नाते क्या क्या समस्या आ रही है इसका ध्यान बराबर इसी की ओर रहता है, और किये हुए दुष्कृत्य को ये अपनी आंख पे पट्टी बांध के नकार देती है।
Post A Comment:
0 comments: