नई दिल्ली: अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत में अब पुलिस पर बड़े सवाल उठने लगे हैं। पुलिस बच्ची के साथ दुष्कर्म की बारदात को नकार रही है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची का शरीर इस लायक नहीं मचा था कि बलात्कार जैसे अपराध की जांच की जा सके। रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना, लेफ्ट चेस्ट पर पिटाई, बाएं पैर में फैक्चर, सभी पसलियां टूटी हुईं, आँखों पर जख्म, सिर में चोट, सीधा हाँथ कटा हुआ ( कंधे की तरफ से ) मासूम बच्ची को हद से ज्यादा पीटा जाना और बॉडी में कीड़े पड़े हुए मिले।
आप सोंच सकते हैं कि ढाई साल की बच्ची को जब इस तरह से मारा गया होगा तो वो कितनी तड़पी होगी। इतना तो शैतान भी किसी के साथ नहीं करता। कहा जा रहा है कि पुलिस मामले को दबा रही थी ,जब गांव वाले सड़कों पर बैठे और सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान चलाया जाने लगा तब पुलिस ने असलम और जाहिद को गिरफ्तार किया।
बिल्कुल मामले को दबाने की कोशिश लग रही है। पोस्ट मॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने नहीं कहा कि रेप नहीं हुआ। उसने कहा कि रेप की पुष्टी नहीं कि जा सकती क्योंकि शरीर विक्षिप्त है और काफी गल चुका है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गर्भाशय एवं अन्य गुप्तांगों के न पाए जाने का जिक्र भी है।— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 7, 2019
अब जानकारी मिल रही है कि आरोपी असलम पहले भी बच्ची से योन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। 2014 में अपनी रिश्तेदार बच्ची के साथ यौन शोषण 376 के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद 2017 में उस पर दिल्ली के गोकलपुरी में छेड़छाड़ और अपहरण का मामला दर्ज है।
अब इस मामले में पुलिस पोक्सो लगाने की बात कर रही है और लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
थाना टप्पल पर हुई नन्ही बच्ची के हत्याकांड के सम्बन्ध में #sspaligarh महोदय द्वारा दीगयी बाईट | #TwinkleSharma #JusticeForTwinkle #JusticeForTinkleSharma @dgpup @adgzoneagra @digrangealigarh @policenewsup @ZeeNews @TimesNow @CNNnews18 @CNBCTV18News @AnupamPKher @RahulGandhi pic.twitter.com/bT41bDNb3T— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 7, 2019
Post A Comment:
0 comments: