नई दिल्ली: हत्या तो हत्या होती है वो किसी भी धर्म के बच्चियों की हत्या हो। देश में आवार्ड वापसी गैंग है, मोमबत्ती गैंग है और एक टुकड़े गैंग भी है। इस गैंग के सदस्यों के लिए हर किसी का खून अलग रंग का लगता है और इस गैंग के लोग मृतक का धर्म देखकर मोमबत्तियां जलाते हैं। धर्म देखकर आवार्ड वापस करते हैं। यूपी के अलीगढ़ में भी एक बच्ची की निर्मम हत्या हुई है। आवार्ड वापसी गैंग पर सवाल उठ रहे हैं। टुकड़े और मोमबत्ती गैंग पर सवाल उठ रहे हैं।
इस गैंग के लोगों को बच्ची के परिजनों का दर्द नहीं दिख रहा है। आपको बता दें कि मात्र पांच हजार रूपये के लिए अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गई और जिस तरह से बच्ची की हत्या की गई उसे जानकार लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में असलम और जाहिद को गिरफ्तार किया है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने मोमबत्ती गैंग पर कुछ इस तरह से सवाल उठाया है।
Sickulars RIP !— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 6, 2019
Twinkle Sharma,3 Yr old girl abducted,raped & brutally murdered by Zahid in Aligarh.
No placards/candle light/condemnation from Tukde Gang, paid celebrities,& dalal Patrakars ?
Hw Twinkle’s rape & murder is different from Asifa of Kathua ?
Rapist MUST be Hanged ! pic.twitter.com/eqOz1mYg2P
Post A Comment:
0 comments: