फरीदाबाद: शहर में आये दिन लोग एटीएम ठगों का शिकार होते हैं। फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे ठगों से बचने के लिए कई उपाय बताये हैं। ऐसे ठगों से बचने के लिए पढ़ें और सावधान रहें।
1. एटीएम बूथ पर पैसे निकालते वक्त सावधान रहें, सजग रहें ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।
2.कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन करे तो अपना पिन किसी को ना बताएं व ना दिखाएं।
3.ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें। वह अपरिचित आपके साथ धोखेबाजी कर सकता है, आपके एटीएम कार्ड को बदल सकता है या आपके खाते से पैसा उड़ा सकता है।
4.कुछ चीटर अपने शिकार की तलाश में एटीएम बूथ के पास खड़े रहते हैं। फ्राड़ करने वाले जानबूझकर आपकी मदद करने का ऑफर देते हैं,लेकिन ऐसी मदद करने वालों की सहायता ना ले। किसी भी अपरिचित पर विश्वास ना करें।
5.पैसे निकालने में कभी मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक के कर्मचारियों या एटीएम बुथ में मौजूद गार्ड की सहायता लें। पुलिस सहायता के लिय 9999150000 व 100 डायल करे।
Post A Comment:
0 comments: