नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डाक्टरों पर हो रहे हमले के बाद अब देश के अधिकतर बड़े शहरों के डाक्टर सड़क पर उतर आये हैं। डाक्टरों पर हो रहे हमले के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का रुख नकारात्मक रहा और वो डाक्टरों को ही जिम्मेदार बता रही हैं।
Delhi: Patients face difficulties as Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS is on strike today over violence against doctors in West Bengal. Relative of a patient says, "My mother's dialysis was scheduled for today, we were told to go & get it done from somewhere else," pic.twitter.com/sFVF6D8VMj— ANI (@ANI) June 14, 2019
ममता के इस रुख के बाद वहां के डाक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी और अब देश भर के डाक्टर उनके समर्थन में उतर आये हैं।
दिल्ली, मुंबई, यूपी, मध्य प्रदेश, समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है। सिर्फ दिल्ली और मुंबई बल्कि पंजाब, केरल, राजस्थान, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है। डाक्टरों की हड़ताल मरीजों पर भारी पड़ने लगी है। डाक्टरों का कहना है कि हमारे जान सलामत रहेगी तभी हम दुसरे की जान बचा सकते हैं।
Hyderabad: Doctors at Nizam's Institute of Medical Sciences hold protest march over violence against doctors at West Bengal's NRS Medical College & Hospital. pic.twitter.com/Y3BsYjxTZ8— ANI (@ANI) June 14, 2019
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ डाक्टरों के ये संगठन हड़ताल पर चले गए हैं।
#AIIMSDelhi#AIIMSPatna
#AIIMSRaipur
#SafdarjungVMMCNewDelhi
#MadhyaPradesh
#Bihar
#Kerala
#Rajasthan
#Punjab
#IMA
#DMA
#IMSBHUVaranasi
#URDA
Post A Comment:
0 comments: