फरीदाबाद: नेता लोग जब सत्ता में रहते हैं तब बात की कुछ होती है और सत्ता जाने के बाद उनका जो हाल होता है वही जानते हैं। जब नेता सत्ता में होते हैं तो बड़े-बड़े अधिकारी उन्हें सलाम ठोंकते हैं और सत्ता जाने के बाद एक छोटा अधिकारी भी उनसे हाँथ नहीं मिलाता। फरीदाबाद से तीन बार विधायक और प्रदेश सरकार में बिजली जैसे कई बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी कल लघु सचिवालय के सामने बिजली-पानी के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे थे। कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ के दफ्तर से प्रदर्शन कारी लघु सचिवालय पहुंचे जहाँ तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
इस दौरान पूर्व बिजली मंत्री ऐसी चौधरी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं इस सरकार के कामकाज से हैरान हूँ। मैं बिजली मंत्री था तो कभी बिजली के लिए जनता को परेशान नहीं होने दिया। मैंने अपने कार्यकाल में ट्रांसफार्मर बैंक बनाये थे और ट्रांसफार्मर ख़राब होने के बाद तुरंत ट्रांसफार्मर लगाए जाते थे। उन्होंने कहा कि आज आप कुर्सी पर बैठे हैं, हम बाहर खड़े हैं लेकिन एक दिन ऐसा भी आएगा कि हम कुर्सी पर होंगे आप बाहर होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में तमाम सड़कें बनते ही टूट जाती हैं। फरीदाबाद के अधिकारियों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी बाहर खड़ा है और तुम ऐसी के अंदर बैठे हो। देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: