Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

50 पार पारा, पिघलने लगीं सड़कें, प्रचंड गर्मी से 30 लोगों की मौत

Melting Road in India
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश के कई राज्य भयंकर गर्मी की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल राजस्थान का है जहाँ कई जिलों में तापमान 50 डिग्री पार पहुँच रहा है और राजस्थान से खबर आ रही है कि कई जगह सड़कें पिघलने लगीं हैं। राजस्थान के चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है तो हरियाणा के नारनौल का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस पार कर गया । भिवानी में पारा 47.15 और रेवाड़ी में 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उधर, राजस्थान के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में हैं। देश भर में अब तक गर्मी से 30 लोगों की मौत की खबर है। 

कई राज्यों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के ऊपर पहुँच रहा है। लगभग एक हफ्ते कोई बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। कई राज्यों में सुबह 10 बजे के बाद से ही लू चलने लगती है और सड़कें वीरान होने लगती हैं। रात्रि के तापमान में भी कोई ख़ास गिरावट नहीं आ रही है। हरियाणा के कई जिलों में बिजली संकट से लोग परेशान हैं। कई जिलों में 10 घंटे से ज्यादा का पवार कट लग रहा है। बिजली के तमाम ट्राँफार्मर फुस्स हो गए हैं। बिजली कट के कारण लोग बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: