फरीदाबाद: दो दिन में शहर में आग से पांच मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को डबुआ कालोनी के एएनडी कान्वेंट स्कूल में आग लगने के कारण दो बच्चों और उनकी माँ की मौत हो गई तो शनिवार शाम गांधी कालोनी में शार्ट-सर्किट से दो मंजिला घर में आग लगने से झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि 26 वर्षीय नेता को यहाँ से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में एसपी शर्मा 65 वर्ष और उनकी पत्नी पूनम शर्मा 60 वर्ष झुलस गए थे जिनमे बाद में मृत्यु हो गई।
इन घटनाओं के बाद प्रशासन नींद से जागा और उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गांधी कालोनी में हुई रविवार सायं आगजनी की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आगजनी की घटना जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान को मौके पर भेजा गया।उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना जांच की जाएगी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शहर के लोगों को आगजनी जैसी घटनाओं के बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: