Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सिंहराज महाशय ने मनाया अपना 100वां जन्मदिन

100-Birthday-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। तिगांव के रहने वाले वयोवृद्ध सिंहराज महाशय ने सोमवार को मंझावली स्थित गुरुकुल में अपना 100वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान दूरदराज से लोग उनसे आर्शीवाद लेने आए और उनकी दीर्घायु की कामना की। सिंहराज महाशय जी 100 वर्ष के है और आज भी वह पूरी तरह से तंदरुस्त है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रुपसिंह नागर ने भी गुरुकुल पहुंचकर महाशय जी को उनके 100वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाशय जी तिगांव सहित पूरे फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल है। 

100 वर्ष की उम्र होने के बावजूद उनकी दिनचर्या आम आदमी की तरह है और जिस प्रकार से उन्होंने अपना खान-पान व स्वास्थ्य को बेहतर बनाया हुआ है, यह आज लोगों के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज मौजूदा समय में प्रदूषण व मिलावटी सामग्री होने के चलते लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे है लेकिन सिंहराज महाशय ने अपनी बेहतर दिनचर्या के चलते 100 वर्ष तक की आयु का सफर तय किया और वह परमात्मा से कामना करते है, ईश्वर उन्हें और दीर्घायु दें। रुपसिंह नागर ने पांव छूकर महाशय जी से आर्शीवाद भी लिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: