नई दिल्ली: रोहतक में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर महिला द्वारा चप्पल फेंके जाने के बाद सिद्धू को अब सोशल मीडिया केजरीवाल की कैटेगरी का नेता बता रही है। केजरीवाल की तरह अब नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कल शाम रोहतक में एक रैली के दौरान महिला ने सिद्धू पर चप्पल फेंका था जिसके बाद महिला को हिरासत में ले लिए गया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महिला पर गुस्सा निकाला और महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, चप्पल फेंकने की वजह उसकी नाराजगी थी। महिला के अनुसार, नवजोत सिद्धू की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांग्रेस में आ गए। पहले वह सोनिया और मनमोहन की बुराई करते थे और अब नरेंद्र मोदी की करने लगे हैं। वहीं घटना के बाद जब सिद्धू जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और झंडे दिखाने वालों में टकराव हो गया। मामला बिगड़ते देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और जनसभा का समापन कराया।
जूते चप्पल सिधू पर। लगता है ये अभी अब केजरीवाल की केटेगरी में आ गए है।— Mrityunjay Singh Patel (@MrityunjayVNS) May 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: