Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गडकरी की पाकिस्तान को चेतावनी, रोके आतंकवाद वरना बंद कर देंगे पानी

Union Minister Nitin Gadkari
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: सीमा पार से घुसपैठ अब भी जारी है। सीजफायर का उल्लंघन आये दिन पाकिस्तान करता रहता है और बार्डर के आस पास के ग्रामीणों को शिकार बनाता है जिसे देख अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद नहीं रोकता है तो पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी बंद कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गडकरी ने पाकिस्तान को चेताया कि आतंकवाद नहीं रोका तो पाक जाने वाला पानी बंद कर देंगे। 

उन्होंने कहा कि 1960 में पाक जरनल अयूब खान और भारत के पीएम जवाहर लाल नेहरू के बीच जलसंधि हुई थी। लिखित करार हुआ था कि दोनों देशों के बीच भाईचारा, सौहार्द, पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए हम भारत से निकलने वाली छह नदियों में से तीन नदियों का पानी पाक को देंगे।पाक लगातार आतंकवाद और आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है। अगर उसने आतंकवाद को नहीं रोका, तो हमारे पास उनका पानी रोकने के अलावा कोई चारा नहीं है। हमने इस पर अध्ययन भी शुरू कर दिया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: