नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर विपक्ष कल से ही सवाल उठा रहा है। तमाम विपक्षी नेता मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं। पच्छिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने तो अब चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा दिया है और कहा है कि पीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। टीएमसी का कहना है कि यात्रा के दौरान उन्हें मीडिया में ज्यादा कवरेज मिल रहा था।
टीएमसी का कहना है कि पीएम ने वहां मास्टर प्लान का एलान किया और जनता को सम्बोधित किया जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से बीते दो दिनों से पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को मीडिया की ओर से बहुत ज्यादा कवरेज दी जा रही है। चुनाव आचार संहिता का यह बड़ा उल्लंघन है।
Post A Comment:
0 comments: