नई दिल्ली: कई राज्यों में छठे चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार थम जायेगा। तमाम प्रत्याशियों ने कल रोड शो निकाला तो कहीं कहीं आज बड़ी रैलियां हैं। इस चुनावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया तो हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पर महिला ने चप्पल फेंका। कल पंजाब के गुरुदासपुर में भाजपा प्रत्याशी सन्नी देओल पर भी अजीब हमला हुआ है जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर कल से ही हो रहे हैं। रोड शो के दौरा सन्नी देओल पर होंठ से हमला हुआ है।
सन्नी देओल रोड शो के दौरान एक ट्रक पर थे उसी दौरान एक महिला ट्रक पर चढ़ गयी और सन्नी देओल को किश कर लिया। बाद में महिला सन्नी देओल का हाँथ पकड़ ट्रक से नीचे उत्तरी। देखें वीडियो
Woman kissed #SunnyDeol during road show in Bathinda. @iamsunnydeol @aapkadharam pic.twitter.com/uWHbnIrqnN— Raajeev Chopra (@Raajeev_romi) May 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: