नई दिल्ली: कांग्रेस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। लोकसभा चुनावों में हार के बाद कई कांग्रेसी नेताओं की नजर भाजपा पर है ऐसे में अब राजस्थान में एक बड़ी अफवाह उड़ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ सकते हैं और ये भी कहा जा रहा है कि वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कहा जा रहा है कि पायलट के समर्थक उसी समय से नाराज हैं जब मेहनत पायलट ने की थी और सीएम अशोक गहलोत को बना दिया गया था। अब अफवाहें हैं कि सचिन कुछ निर्दलीय विधायकों और भाजपा के सहयोग से राजस्थान में अपनी सरकार बना सकते हैं और वो कांग्रेस छोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 सदस्य हैं। बीजेपी के 73, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन, सीपीएम के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, राष्ट्रीय लोकदल का एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं। गहलोत सरकार को बीएसपी के छह विधायकों और 12 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है। लोकसभा चुनावों में बड़ी हार के बाद अब राजस्थान में भी गहलोत सरकार संकट में दिख रही है। अगर सचिन कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो राजस्थान में शायद ही कांग्रेस की सरकार रहे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्तीफे पर अड़े हैं अगर वो स्तीफा देते हैं तभी सचिन ये कदम उठाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: