नई दिल्ली: समय काफी बदल चुका है और समय के साथ-साथ देश भी बदल रहा है और देश के लोग भी बदल रहे हैं वरना एक समय था जब देश के कुछ नेता चुनावों के समय डम्फर में पैसा भरकर ले जाते थे और कहीं से भी चुनाव जीत जाते थे लेकिन अब ऐसा बहुत कम हो रहा है। पैसे वालों पर मेहनती नेता भारी पड़ रहे हैं। मतदाता अब शिक्षित हो गया है। 2019 के लोकसभा चुनावों में कई मालदार नेताओं को जनता ने धूल चटा दिया और मेहनती नेताओं का साथ दिया। ओडिशा के बालासोर लोकसभा सीट से प्रताप चंद्र सारंगी के सामने वहां के वर्तमान सांसद ( बीजेडी ) रबीन्द्र कुमार जेना मैदान में थे। जेना अरबपति हैं और उन्होंने अच्छी तरह से चुनाव लड़ा लेकिन ऑटो पर बैठकर प्रचार करने वाले प्रताप चंद्र सारंगी ने उन्हें धूल चटा दिया और कल नरेंद्र मोदी सरकार में प्रताप चंद्र ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
बताया जाता है कि सारंगी ने चुनावों में न के बराबर पैसा खर्च किया लेकिन जमीनी नेता थे और उन्होंने अच्छे कार्यकर्ता बनाये और कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया। 23 मई को जीत के बाद सारंगी सुर्ख़ियों में आये और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वाइरल हुईं। सारंगी के बारे में बताया गया कि उन्होंने शादी नहीं की और पिछले साल उनके माँ का निधन हो गया। वो साधारण जीवन जीते हैं। साइकिल से चलते हैं और छोटे से घर में रहते हैं। सारंगी को ओडीशा का मोदी कहा जाता है। सारंगी दो बार विधायक भी रह चुके हैं लेकिन बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं। कल जब उन्होंने शपथ लिया तो वहां बैठे हजारों लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।
Mr. Pratap sarangi, Newly elected Balasore MP(BJP) packing bag to move to Delhi. He has a small house ⛺️ and a cycle 🚲 as property. Salute to the indomitable spirit of this selfless man who defeated a billionare. Surely my country 🇮🇳 and countryman are changing.#JaiShreeRam pic.twitter.com/fC4INydOHw— Prajjwal baranwal (@BaranwalPr) May 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: