नई दिल्ली: इस देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे के समर्थक बहुत कम हैं और जो टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहे हैं ऐसे लोगों को जनता नकार रही है तो अब टुकड़े गैंग और उनके समर्थक देश आग की तरफ अफवाह फैला रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़झाला किया गया है। ये लोग चुनाव से पहले कहते थे ..ईवीएम हैक हो रही है, चुनाव के बाद...अफवाह फैला रहे हैं कि 200 लोकसभा की EVM बदली जा रही है ...इन महामूर्खों को कौन समझाए कि जब हैक ही हो सकती थी तो बदलने की जरूरत ही क्या है....???
ये महामूर्ख अपनी कमी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में जुटे हैं और सोशल मीडिया के माधयम से मामामूर्खों की टीम बहुत बड़ी अफवाह फैलाने लगी है और ये महामूर्ख कामयाब भी होते दिख रहे हैं। इनकी अफवाहों के कारण कल उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्ट्रांग रूम के बाहर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामला संभाल लिया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी सार्वजनिक की है।
हरियाणा अब तक के पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कुछ ताकतें और टुकड़े गैंग के समर्थक ये अफवाह फैला रहे हैं। फेक वीडियो बना रहे हैं। ये देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। अपनी हार ईवीएम पर थोपना चाहते हैं।Police dispersed crowd gathered outside a strong room in Mau last night. Surendra Bahadur, SP Mau says, "Some people had gathered outside the EVM strong room believing social media rumors. They were dispersed using light force, law and order of the area is intact." pic.twitter.com/NvSuLqZjC0— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: