फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के लिए कल मतदान हैं। एनआईटी विधानसभा से भाजपा को कितनी वोट मिलतीं हैं ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा लेकिन भाजपा नेता कवीन्द्र चौधरी का दावा है कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को पिछली बार से ज्यादा वोट एनआईटी से मिलेंगे।
कवीन्द्र चौधरी और उनके बड़े भाई सतीश फागना ने इस चुनाव में एनआईटी में कृष्णपाल गुर्जर के लिए जमकर पसीना बहाया और जिस दिन से चुनावों की तारीखों का एलान हुआ उसी दिन से मैदान में उतर गए। कविंद्र की पत्नी ममता चौधरी वार्ड 8 की पार्षद हैं और वो भी मैदान में भाजपा के लिए वोट मांगती देखीं गईं।
चौधरी के बड़े भाव सतीश फागना का भी दावा है कि एनआईटी में इस बार गुर्जर को पिछली बार से ज्यादा वोटें मिलेंगी। सतीश फागना का दावा है कि एनआईटी में भाजपा का विधायक नहीं है तब कृष्णपाल गुर्जर ने कई तरह के विकास कार्य करवाए हैं इसलिए जनता उन्हें दुबारा सांसद बनाएगी। संलग्न तस्वीरें कल सेक्टर 50 के लेजर वैली पार्क की जहां कई भाजपा नेताओं ने गुर्जर के लिए वोट माँगा। इस मौके पर सतीश फागना, कवीन्द्र चौधरी और राजेश खटाना प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: