फरीदाबाद: जैसे जैसे लोकसभा चुनावों के चरण नजदीक आ रहे है उसी प्रकार से पार्टी अपने अपने चुनावी राज्यों में प्रचार- प्रसार में कोई कमी छोड़ते दिखाई नही दे रहे। वही इसी कड़ी में देश व प्रदेश एवम शहरो की सामाजिक संस्थाए लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है फरीदाबाद शहर की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति द्वारा भी डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 स्थित लेज़र वैली पार्क में प्रातःकाल संस्था के सदस्य हिमांशु द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु लोगों को वोटिंग अवेर्नेस एप्प के उपयोग से मिलने वाली जानकारीयों का विवरण प्रस्तुत किया हिमांशु द्वारा बताया गया कि इस ऐप्प के माध्यम से हम अपने क्षेत्र में होने वाले चुनावो के लोकसभा उम्मीदवारों का विवरण ( वह कितना पढ़ा लिखा है, उनकी चल व अचल संपत्ति, कानूनी कार्यवाही, मुकदमा) आदि देख सकते है और इन सब बातों को ध्यान में रख वह अपने पसंदीदा प्रतियाशी को वोट दे कर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करे।
इस अवसर पर संस्थापक सचिव प्रवेश मालिक द्वारा लोगों के साथ वोट से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई व उन्हें वोट से चोट की जानकारी दी। प्रवेश मालिक का कहना है कि शहर में 12 मई को छटे चरण का चुनाव होना है और जिसको ध्यान में रखते हुए हम विभिन स्थानो पर जा लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है ताकि देश मे रहने वाला प्रत्येक युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी सत प्रतिशत मतदान कर देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे।अंत मे संस्था के सभी सदस्यों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति शपथ भी दिलवाई गई।
Post A Comment:
0 comments: