फरीदाबाद: हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पंजाब में नवजोत सिंह कौर और सीएम कैप्टन अमरिंदर के बीच कांग्रेस में उठे बवंडर की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस देश में परिवर्तन की बात करती है लेकिन पार्टी में अंतर्कलह उजागर हो चुका है जिस पार्टी में कार्यकर्ता एक जुट नहीं हैं गठबंधन के साथ देश किस तरह से चला पाएंगे...कांग्रेस में जिस तरह से कुर्सी को लेकर घमासान मचा है उससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के पास ना तो कोई विजन है और ना ही विकास का रोड मैप है...कांग्रेस केवल एक सूत्रीय एजेंडे पर चलती है और वो एजेंडा है, सत्ता हथियाने का, चाहे वो किसी को गाली देकर मिले या फिर जनता को बरगला कर या जाति धर्म के नाम पर हो केवल और केवल सत्ता पाना कांग्रेस का उद्देश्य है...
उद्योग मंत्री ने कहा कांग्रेस का हाल इस समय एक तड़पती हुई मछली की तरह है जो पानी से बाहर निकालने के बाद तड़पने लगती है ठीक उसी तरह से कांग्रेस सत्ता के बिना बेचैन है, सत्ता पाने के लिए कांग्रेस हर हथकंडे अपना रही है, गोयल ने कहा कि कांग्रेस के साथ भी वही लोग जमा हुए हैं जो सत्तासुख के लिए हर तरह के दांव खेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि मायावती जी जो दलितों की बात तो करती हैं लेकिन केवल वो सत्ता तक पहुंचने का माध्यम भर समझती हैं, लेकिन अब ये सबको पता चल चुका है कि दलितों की तथाकथित हितैषी मायावती को दलितों की तरक्की से कोई लेना-देना नहीं है उनका तो बस एक ही एजेंडा है वो है किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना, गोयल ने कहा कि मायावती जी पहले जो समाज को बांटने वाला नारा देती थीं उससे यूपी के जादुई आंकड़े तक पहुंचा मुश्किल था ये देख कर उन्होने दलितों को दगा दिया और सोशल इजींनियरिग का सहारा लेकर समाज के सभी वर्गों को साधने में लग गईं। लेकिन यहां भी उनकी कलई खुल गई है...राजस्थान के अलवर में दलित महिला से हुई गैंगरेप की वारदात के बाद एक तो राजस्थान की गहलोत सरकार चुनाव को देखते हुए लीपापोती में लग गई अब जबकि मामला दुनियाभर में उजागर हो चुका है ऐसे में भी मायावती जी का कांग्रेस को समर्थन जारी रखना उनके मौकापरस्ती को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है, जैसे 2014 में मतदाताओं ने उन्हें उखाड़ फेंका था, उसी तरह से इस चुनाव में भी देश के प्रबुद्ध मतदाता उन्हें सबक सिखाएंगे, गोयल ने कहा कि लोग सोते समय ख्वाब देखते हैं लेकिन मायावती जी जागते हुए प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं। कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि एक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी हैं जिन्हे ऐसा लगता है कि लोकतंत्र पर भरोसा ही नहीं है या अबकी बार बंगाल में तृणमूल की चूलें हिल गईं और खिसकती हुई ज़मीन को पकड़ने के लिए तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही हैं कभी माननीय योगी आदित्यनाथ जी को सभा करने रोकना तो कभी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हैलीकॉप्टर को उतरने की परमिशन ना देना...लेकिन बंगाल की लड़ाई जारी रखने का संकल्प ले चुके माननीय अमित शाह जी इस पर भी नहीं माने तो रैली में आगज़नी और पत्थरबाजी व टीएमसी के गुंडों द्वारा लाठी-डंडों से हमला जैसे घृणित कार्य कराए गए...लेकिन शायद ममता जी भूल रही हैं कि इस बार बंगाल में बीजेपी की आंधी को रोकपाना अब संभव नहीं है...अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दिन लद चुके।
Post A Comment:
0 comments: